सूरत मनपा की नई गाइडलाइंस जारी
गणपत भन्साली
सूरत । फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) ने सूरत महानगर पालिका के म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणी द्वारा जारी की गई टेक्सटाइल्स मॉर्केटों में स्थित दुकाने खोलने के सम्बंध में नई गाइड लाइन व्यवसाहियों को भेजी है, 1 से 15 अगस्त के लिए जारी इस गाइडलाइन के अनुसार टेक्सटाइल्स मॉर्केट विस्तार की दुकानें सोमवार से शनिवार के दौरान खोली जा सकेगी। मार्केट सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रह पाएगी। सूरत महानगरपालिका की गाइडलाइन अनुसार मॉर्केट के कर्मचारियों, स्टाफ व श्रमिकों आदि का रेपिड टेस्ट कराना अनिवार्य रहेगा। जिस मॉर्केट में कर्मचारियों आदि हेतु रेपिड टेस्ट जांच शिविर आयोजित करना है तो उन्हें फोस्टा की ऑफिस में सूचित करना होगा।
दुकान पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा व सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना व जरूरी है। तथा सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना आवश्यक हैं। उपरोक्त दिशानिर्देश के अलावा फोस्टा द्वारा पूर्व में 10 जुलाई को प्रेषित पत्र में बताए गए दिशानिर्देशों की भी पालना करनी आवश्यक होगी। फोस्टा द्वारा व्यवसाहियों के नाम जारी इस पत्र में यह भी इंगित किया गया है कि प्रत्येक मॉर्केट में कोरोना से बचाव व स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी प्रसारण आदि होता रहे।
रक्षाबंधन, जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस का सूरत मार्केटों में अवकाश
फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन फोस्टा ने अगस्त माह में 3 सोमवार अगस्त को रक्षाबंधन, 12 अगस्त बुधवार को जन्माष्टमी व 15 अगस्त शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रखने की सूचना प्रेषित की है।
राम जन्मभूमि की नींव पूजा पर सूरत का श्रीराम टेक्सटाइल्स मॉर्केट रोशनी से जगमगायेगा
5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर नीव पूजा के दिन श्रीराम मार्केट रिंग रोड सूरत को रोशनी से जगमगाए जाएगा जिस तरह दिवाली मनाते हैं उसी तरह मार्केट के अंदर लाइटिंग की जाएगी बहुत ही शानदार पहल श्री राम मार्केट एसोसिएशन ने की है। श्रीराम मॉर्केट के अध्यक्ष श्री नरेश भाई चुंगलानी ने सभी मार्केट से निवेदन है आप भी अपने मार्केट एसोसिएशन निर्णय लेकर 5 अगस्त के दिन दिवाली के त्यौहार की तरह मनाए और लाइटिंग से सजाएं और इस सुमति वाले पल के सहभागी बने।