हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली किराना कमेटी के प्रधान श्री विजय कुमार गुप्ता बंटी ने बताया कि थोक बाजारों में लोडिंग अनलोडिंग पर दिन के समय नई पाबंदी लगाई गई है जिसको लेकर अभी दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से सख्ती नहीं बरती गई है जिससे किराना व्यापारियों को फिलहाल कोई परेशानी नहीं हो रही है।श्री गुप्ता ने आगे बताया कि किराना व्यापारियों को लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से दिल्ली के फतेहपुरी बाग दीवार में रात नौ बजे से लेकर सुबह सात बजे तक सुविधा प्रदान कर रखी है।जिसके तहत किराना बाजार की लोडिंग अनलोडिंग फिलहाल सुचारु पूर्वक हो रहा है।बहरहाल जैसा कि कहा जा रहा है कि अन्य बाजारों में दिन के समय लोडिंग-अनलोडिंग पर नई पाबंदी लगाई गई है।जिसको लेकर हम सीधे तोर पर विरोध कर रहे हø और अन्य थोक बाजार के व्यापारियों के समर्थन में डटकर खड़े रहेंगे और उनके विरोध को पूरजोर समर्थन करेंगे।
दिल्ली ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता ने बताया कि थोक बाजारों में दिन के समय लोडिंग-अनलोडिंग पर नई पाबंदी लगाने से अनाज दाल बाजार में थोक कारोबार पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ रहा है क्योंकि अनाज दाल की लोडिंग अनलोडिंग पहले से ही थोक बाजारों से बाहर दिल्ली के अलीपुर जैसे गोदामों से सप्लाई की जा रही है।ऐसे में यदि अन्य थोक बाजारों के व्यापारियों को दिन में लोडिंग अनलोडिंग पर नई पाबंदी लगाई गई है।जिससे थोक कारोबार अवश्य प्रभावित होगा।जिसको लेकर हम सीधे तौर पर विरोध करते हø और हम अन्य बाजारों के व्यापारियां के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे चलने को तैयार हø और उनके विरोध को पूरजोर समर्थन करेंगे।
दिल्ली वेजीटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान श्री मुन्नालाल गोयल ने बताया कि दिल्ली के थोक बाजारों में दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा दिन के समय लोडेंग-अनलोडिंग पर नई पाबंदी लगाई गई है।जिससे खाद्य तेलों का थोक कारोबार सीधे तौर पर प्रभावित होगा।जिसका हम सीधे तौर पर विरोध करते हø और आगे की रणनीति बनाने को लेकर बैठक शुरु कर दिया गया है।ऐसे में अन्य थोक बाजारों के व्यापारियां के साथ आगे की रणनीति बनाई जा रही है जिसका आगे अंजाम दिया जाएगा।