थोक बाजारों में दिन के समय लोडिंग-अनलोडिंग पर नई पाबंदी
हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से दिल्ली के विभिन्न थोक बाजारों में दिन के समय लोडिंग-अनलोडिंग पर नई पाबंदी 7 फरवरी 2019 से लगा दी गई है।जिसके तहत दिन के समय ग्यारह बजे से लेकर साढे बारह बजे तक ही लोडिंग अनलोडिंग पर छूट दी गई है जो कि नाकाफी है।जिससे स्वभाविक है दिल्ली के थोक कारोबार विशेष रुप से प्रभावित होने की आशंका बढ गई है।जिसको लेकर दिल्ली के थोक बाजारों के व्यापारिक संगठनों के अग्रणी प्रतिनिधियों की तरफ से लोडिंग-अनलोडिंग की नई पाबंदी के विरोध में लामबंद करना शुरु कर दिया है।जिसको लेकर लोडिंग अनलोडिंग की नई पाबंदी को लेकर थोक व्यापारियां की तरफ से आगे की रणनीतिक बनाने को लेकर विचार विमर्श तेज कर दिया है।जिसको लेकर अंतत: यथाशीध्र आगे की रणनीति को अंतिम रुप लिया जाएगा।
दिल्ली के चांदनी चौक व आसपास के थोक कपड़ा बाजारों के थोक व्यापारियों की अग्रणी संगठन दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्केन्टाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) के महामंत्री श्री मुकेश सचदेवा ने बताया कि हम थोक बाजारों में दिन के समय लोडिंग-अनलोडिंग पर लगाई गई नई पाबंदी का सीधे तौर पर विरोध करते हø क्योंकि इससे दिल्ली के थोक बाजारों में थोक कारोबार विशेष तौर पर प्रभावित होगा।ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस इस नियम को यथाशीघ्र आपस लिया जाए ताकि थोक कारोबारी गतिविधियां सुचारू पूर्वक चलायमान हो सकेगी।श्री सचदेवा ने दिल्ली के चांदनी चौक थोक कपड़ा बाजार को लेकर लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधा अविलम्ब उपलब्ध करने की मांग है क्योंकि दिल्ली के चांदनी चौक में साøदर्यीकरण के कार्य चल रहा है जिससे यहां पर कपड़े की आवाजाही सुचारु पूर्वक नहीं हो पा रही है।ऐसे में दिल्ली के चांदनी चौक थोक कपड़ा बाजार के आसपास लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधा अविलम्ब सुनिश्चित की जाए ताकि कपड़े का कारोबार बेरोकटोक चलायमान हो सकेगा।
दिल्ली के थोक व्यापारी रणनीतिक विरोध को लेकर हो रहे लामबंद
