नई दिल्ली । केद्री सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर उत्पादक शुल्क घटाने की घोषणा की गई है।जिसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात सरकार की तरफ से भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 2.5 रुपए वैट घटाने का ऐलान किया है।ऐसे में महाराष्ट्र और गुजरात सरकार के इस कदम से महाराष्ट्र और गुजरात में पेट्रोल और डीजल की कीमत 5 रुपए लीटर की कमी हो गई है। जिससे महाराष्ट्र और गुजरात के उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर पेट्रोज-डीजल की बढती कीमत से काफी राहत मिलेगी। दरअसल पिछले कुछ अर्से से वैश्विक बाजार में कच्चे तेलों की कीमत लगातार बढती जा रही है।जिससे भारत में भी पेट्रोल-डीजल जैसे पेट्रोलियम पदार्थ़ों की कीमतें आसमान को छू रही है।जिसको लेकर आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर अंकुश लगाने को लेकर केद्र सरकार ने 4 अक्टूबर 2018 को उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की थी।जिसको लेकर केद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा कि केद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1.5 रुपए उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की है।इसके साथ ही तेल कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक रुपए लीटर की कटौती करेगी।उन्होंने कहा कि केद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी तेल के दामों में वैट कम करने का आग्रह किया है।ऐसे में केद्र सरकार की घोषणा के बाद महाराष्ट्र और गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल से 2.5 रुपए वैट कम करने का ऐलान किया।इस कदम से महाराष्ट्र और गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमत 5 रुपए लीटर घटेगी।जिससे निश्चित तौर पर महाराष्ट और गुजरात में आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की कीमत में काफी राहत मिलेगी।