हृषिकेश व्यास
अहमदाबाद। गुजरात देशभर में मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर प्रस्थापित हो चुका है। ऐसे में गुजरात सरकार आगामी वायब्रन्ट समिट में अधिक से अधिक रोजगार का सर्जन हो ऐसे सर्विस और टेक्नोलाजी सेक्टर में विशेष ध्यान केद्रित किया जायेगा। जनवरी में आयोजित होने वाले वायब्रन्ट समिट में अमेरिका का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेने वाला है। ऐसे में उसके पास गुजरात में सर्विस और टेक्नोलाजी सेक्टर में बड़े पूंजी निवेश की अपेक्षा सरकार रख रही है।
वैश्विक मंदी के वर्तमान समय के आगामी समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश के लिए एमओयू का आंकड़ा बढ़े तो उसके बदले इस बार राज्य सरकार ने रोजगार का अधिक आंकड़ा उपलब्ध हो उस दिशा में एक्शन प्लान तैयार किया उसके अनुसंधान में सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संस्थागत पहलुओं से संबंधित पूंजी निवेश किया जा सके उस प्रकार प्रयत्न करने के आदेश निये गये है। आईटी, टूरिज्म, वाहनव्यवहार (ट्रांसपोर्टेशन), मनोरंजन, कन्ट्रक्शन, सरकारी सेवा और रिटेल सहित विभिन्न संस्था गत क्षेत्रों में इस बार अधिक से अधिक पूंजी निवेश का करार होगा।