मुंबई । पीसीआरए, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में, महीने भर 16 जनवरी से 15 फरवरी, 2021 तक पेट्रोलियम संरक्षण और ईंधन दक्षता जागरूकता अभियान, सक्षम 2021, आयोजित कर रहा है जिसकी थीम `हरित एवं स्वच्छ उर्जा' है। सक्षम 2021 के अंतर्गत एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और निदेशक-मानव संसाधन ने सभी कार्यमूलक निदेशकों के साथ प्रधान कार्यालय, मुंबई से वीसी के माध्यम से देश भर में सभी कर्मचारियों को ईंधन संरक्षण की शपथ दिलाई । ईंधन संरक्षण और दक्षता का संदेश फैलाने के लिए, एचपीसीएल ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है और एलपीजी पंचायतों, समूह वार्ताओं, निब् शुल्क पीयूसी शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता और कृषि कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। स्वच्छ और हरित भविष्य हेतु पैदल चलने और साइकिल चलाने की अच्छी आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए 31 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय स्तर पर एचपीसीएल सहित पूरे तेल और गैस सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा लगभग 300 साइक्लोथॉन आयोजित किए जाएंगे।
एचपीसीएल ने ईंधन संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम देशभर में मनाया
