कैनरा बøक ने बांटे रु 224 करोड़ के लोन
कैनरा बøक की ओर से गाला ऑडिटोरियम, पटुक कैम्पस, सांताक्रुज (पूर्व), मुंबई में मेगा रिटेल एक्स्पो कैम्प का आयोजन किया था, एक्स्पो में मुंबई और आसपास के वरियता प्राप्त बिल्डर्स और विकासक, महत्वपूर्ण आटोमोबाइल वितरक, वरियता प्राप्त शिक्षा संस्थाएं सहभागी हुए थे। इसके साथ ही बøक की ओर से दक्षिण मुंबई में नेहरू सायन्स सेंटर और ठाणे सेलिब्रेशन वøक्वेट हॉल में भी एक्स्पो का एक ही दिन आयोजन किया गया था। इस एक्स्पो में उपस्थित सभी मान्यवरों ने ग्राहकों के साथ बातचीत की और एक्स्पो में लगाए गए सभी स्टॉल्स की भेट की, एक्स्पो में उपस्थित रिटेलर्स ने उनके स्टॉल्स पर विविध उत्पादन प्रदर्शित किए थे, इस एक्स्पो में 224.30 करोड़ रु. के कर्ज़ों का वितरण किया गया। इस एक्स्पो के साथ कैनरा बøक ने नानावटी हॉस्पिटल के साथ सहयोग करते हुए एक्स्पो को भेट देने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त सेहत चिकित्सा का आयोजन किया था