मुकेश अंबानी को पत्र में खुलेआम धमकी

एन्टिलिया के निकट विस्फोट से भरी कार पार्क करने वाला कैमरे में पकड़ाया, कार के मालिक की भी पहचान मुंबई। अग्रणी उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास स्थान एन्टिलिया के बाहर गुरुवार को विस्फोटक से भरी कार मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने दावा किया कि कार के मालिक की पहचान हो गयी है। कार कुछ दिन पहले चोरी हुई थी मुंह पर मास्क और सिर पर हुंडी पहने हुआ व्यक्ति कार पार्क करते हुए कैमरे में कैद हो गया है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। कार के अंदर मुकेश और नीता अंबानी को संबोधित करके लिखा गया पत्र भी था। इस पर पुलिस ने कहा कि अंबानी परिवार को हाल में कोई धमकी भरा पत्र या फोन काल नहीं आया है। इस कार से कुछ नंबर प्लेट भी मिले हø। कार महाराष्ट्र में रजिस्टर नहीं है। कार से 20 जिलेटिन स्टिक्स (जिसका विस्फोटक में उपयोग होता है) मिली है। एसयूवी की नंबर प्लेट मुकेश अंबानी की सुरक्षाव्यवस्था में लगे एक वाहन जैसी ही थी। नंबर प्लेट बनावटी है और कार विक्रोली से चोरी की गयी थी। अन्य एक इन्नोवा कार की थी जांच हो रही है।